दतिया जिला मे लगने बाला थाना बडौनी मे एक विडिओ जमकर बॉयलर हो रहा है।विडियो है बडौनी थाने मे लगने बाला गाव घूघसी का। दतिया खनिज बिभाग को खुलेआम चैलेंज कर रहे रेत माफिया। जब कुछ पत्रकार साथीओ ने घूघसी घाट के संबध में बात की बाडौनी थाना प्रभारी से तो उन्होंने बताया पुलिस का काम नही है। हमारे थाने के बहुत से काम है थाना प्रभारी महोदय जी कोई अलग किताब पढ़कर आये है, बडे़ आकाओं का फरमान है, दतिया मे पुलिस को खुलेआम चलने दो अवैध रेत उत्तखन्नन, फल फूलने दो रेत माफियाओं को, रोक लगने के बाबजूद भी, रेत के घाट चल रहे है दतिया मे खाकी और खादी दोनो पर भारी है रेतमाफिया. दतिया मे भाडेर तहसील मे लगने बाला थाना सरसई मे जमकर हो रहा है रेत अवैध कारोबार. खुलेआम चल रही है, पनडुब्बीया धमना घाट पर खुलेआम चैलेंज कर रहे हैं रेत माफिया खनिज विभाग को.