सिंगरौली, कलेक्टर सिगरौली श्री राजीव रंजन मीना एवं देवसर विधायक मननीय श्री सुभाष रमचरित्र वर्मा जी और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वाराआज रेल अस्पताल का किया निरीक्षण। इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में और आदित्य बिरला ग्रुप की ईएमआईएल तथा जिला प्रशासन के सहयोग से सिंगरौली जिले में विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित जनता किसानों को चिकित्सीय उपचार उपलब्ध करने हेतु रेल अस्पताल लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ समारोह आयोजित कार्यक्रम 11 मार्च, 2022 को मझौली रेलवे स्टेशन पर देवसर विधायक श्री सुभाष रामचरित्र वर्मा जी द्वारा फीता काट कर किया गया।
जिला कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा ने मंच से लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन गांव-गांव तक पहुंचेगा और कैम्प का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को लाइफ लाइन एक्सप्रेस की चिकित्सा सेवा का लाभ दिलवाएगा। कलेक्टर महोदय ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर मंगल भवन बरगवां में ओपीडी होगी और ऑपरेशन के बाद मरीजों को एकलव्य स्कूल में रखा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो मरीजों को घर से लाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा होगी।
मननीय विधायक देवसर के द्वारा उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश एवं प्रदेश में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है और जनता जनार्दन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लाइफ लाइन एक्सप्रेस में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं।किसी भी प्रकार की बीमारियां से अब जनता को परेशान होने की जरूरत नहीं है।