नबीनगर काकड़ार स्टूडेंट वेलफेयर ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।-आँचलिक ख़बरें-एस. जेड.मलिक

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 04 12 at 6.21.00 PM 1

 

 

पटना – बिहार के जिला शेखपुरा में नबीनगर काकड़ार स्टूडेंट वेलफेयर ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ज़िला के प्रतिभाशाली बच्चे जो 2021 के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी, एवं दृतय श्रेणी एवं तृतये श्रेणियों में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें फाउंडेशन की ओर से स्टेशनरी किट एवं प्रतिभाशाली प्रमाण पत्र से सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डीआरडीए उर्दू इंचार्ज जनाब खिलाफत अंसारी, के माध्यम से बच्चों को पृस्कृत क्या गया, इस अवसर पर ज़नाब असगर साहब (पूर्व छात्र नेता जामिया), बीएमजी टीम के एडमिन जनाब इंजीनियर रशीद लतीफ साहब और इंजीनियर रागिब मलिक शमिल हुवे, इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने मे जनाब अहमद अली साहब, जानांब ताबिश साहब, ज़नाब नज़ीम साहब और फ़िरोज़ अलिगेरियन ने अपना योगदान दिया।

Share This Article
Leave a Comment