प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोक गायक अमित यादव विगत कई वर्षों से भोजपुरी लोक संगीत का कार्यक्रम कर रहे हैं प्रयाग संगीत समिति से शास्त्री संगीत की शिक्षा लेने के बाद अमित यादव इलाहाबाद आकाशवाणी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र से जुड़ने के बाद कई एल्बम और फिल्मों में आवाज देने के बाद एक बहुत ही अच्छी मुहिम चला रहे हैं कि भोजपुरी गीतों में अश्लील गीतों का विरोध विगत कई वर्षों से चला रहे है आज स्टूडियो में पत्रकार साथियों से बातचीत के दौराऩ , नए गीत की रिकॉर्डिंग के समय साक्षात्कार हुआ अमित यादव ने बताया कि उनकी आने वाली नई फिल्में तैयार हो चुकी हैं और बहुत अच्छे-अच्छे गीत संगीत के एल्बम और फिर आ रहे हैं भोजपुरी अश्लीलता के विरोध में कार्यक्रम करने वाले हैं