झुंझुनू।मंड्रेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प योजना में प्रथम आने पर डॉ योगेश जाखड़ अस्पताल स्टाफ का स्वागत किया गया। मंड्रेला विकास फाऊंडेशन,मुंबई के सहयोग से मंड्रेला विकास समिति के द्वारा मंड्रेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे प्रदेश भर में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई कायाकल्प योजना के तहत प्रथम आने पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अब्दुल अजीज खान ने कि। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंड्रेला विकास फाऊंडेशन,मुंबई के प्रतिनिधि हरिराम जांगिड़,मायाराम रूंगटा,सुभाष लाठ,कैलाश लाठ व अमरचंद थे।इस अभिनन्दन समारोह में मंडेला विकास फाऊंडेशन के अध्यक्ष पद्म श्री चिरंजीलाल जोशी और उपाध्यक्ष घनशयाम शर्मा के द्वारा भेजा गया अभिनंदन पत्र हरिराम जांगिड़ ने वाचन कर के डा योगेश को प्रदान किया गया।इस मौके पर डॉ जाखड़ को शॉल व श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया गया।साथ ही मंड्रेला विकास समिति के सचिव रोहिताश सिंह निर्वाण का भी शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन समिति के संयोजक ईशान मिश्रा ने किया।इस मौके पर भामाशाह चरणसिंह पूनिया,राजेश पूनिया,बनारसी लाल जांगिड़,महेंद्र सिलायच आदि का मुंबई से आए प्रतिनिधि मण्डल द्वारा उनका सम्मान किया गया।इस मौके पर डॉ नवीन दत जोशी,डॉ अशोक,डॉ प्रदीप, महेंद्र लमोरिया,ईश्वर सिंह,विनोद सिंघल,आकाश भारद्वाज,राकेश राहड़,सतीश,सुशील जोशी,रमेश सिंह निर्वाण आदि उपस्थित रहे।