-संजय सोनी-झुंझुनू- खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत सूचना केन्द्र के सभागार में गुरूवार को झुंझुनूं पंचायत समिति के समस्त मदरसों के शिक्षा सहयोगियाें, सदर, सचिव की आमुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी झुंझुनूं सुरेन्द यादव ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते कर ली जाएं। चिकित्सा विभाग के डीसीएमओ आर.एन. यादव ने खसरा-रूबैला बीमारी की रोकथाम व टीकाकरण अभियान को सफल बनाने संबंधित जानकारी शिक्षा सहयोगियों को दी। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुहम्मद इकबाल, कार्यक्रम अधिकारी इकबाल हुसैन, वरिष्ठ सहायक विजेन्द्र कुमार, कनिष्ठ सहायक कर्मपाल उपस्थित थे।
खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत आमुखीकरण बैठक आयोजित
