जिला सिवनी के ग्राम बखारी में नहर परियोजना की आड़ ठेकेदार कर रहे मनमानी. किसान द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि बिना मुआवजा दिए खोद रहे है किसानो की लगी फसल. किसान ने लगाई पुलिस कप्तान से मदद की गुहार. खड़ी फसल की नुकसानी का कोन देगा मुआवजा. दो एकड़ की फसल को कर दिया पूरी तरह बर्बाद.
नहर परियोजना की आड़ ठेकेदार कर रहे मनमानी-आँचलिक ख़बरें-अब्दुल हक
