शिक्षा विभाग फिर बना सुर्खियों में ज्ञान की मंदिर कहे जाने वाली विद्यालय बनी मजाक
आंचलिक खबरें अजय शर्मा अजय पांडे
सिंगरौली जी हां मध्य प्रदेश सिंगरौली के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धतूरा (बरवा) जिसका संकुल केंद्र शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल गड़हरा है इस विद्यालय संस्था में छात्र छात्राओं को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है कारण संस्था में पदस्थ शिक्षक शिक्षिका करते हैं मनमानी और छात्र-छात्राओं को डरा धमका कर अपने बस में करके रखना चाहते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 19 दिसंबर 2019 विद्यालय संस्था में पढ़ रहे छात्र छात्रा के अभिभावक के द्वारा बताया गया कि मेरे घर की छात्र-छात्रा विद्यालय संस्था में अध्ययन के लिए जाते हैं जहां उन छात्र-छात्राओं को वहां पर पदस्थ शिक्षक शिक्षिका उचित शिक्षा नहीं देते हैं जिसके वजह से मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है इस संबंध में जब मैंने विद्यालय संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं से बात किया तो विद्यालय संस्था में सुनीता पटेल नाम की शिक्षिका पदस्थ है जो अपने आप को प्राचार्य बताती है इनके द्वारा कहा गया कि मैं अपने तरीके से कार्य कर रही हूं आप हमें नियम कानून मत बताइए आपको जहां जाना है चले जाइए मैं जैसा चाहूंगी वैसा ही होगा तब अभिभावक ने मीडिया कर्मियों को सूचना दीया
विद्यालय संस्था में मीडिया की कोई जरूरत नहीं शिक्षिका सुनीता पटेल
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धतूरा संस्था में हो रहे छात्र-छात्राओं की अन्याय को लेकर अभिभावकों के द्वारा दिए गए सूचना के अनुसार जब संवाददाता ने विद्यालय संस्था परिसर में प्रवेश किया और जाकर पदस्थ शिक्षिका सुनीता पटेल से बात करना चाहा तो मैडम ने साफ शब्दों में जवाब दिया मेरे संस्था परिसर में मीडिया की कोई जरूरत नहीं जब मेरे संस्था विद्यालय की छुट्टी होगी तो आप लोग बाहर बच्चों से पूछ लीजिए विद्यालय परिसर के अंदर आप लोग कुछ नहीं कर सकते तब संवाददाता ने मैडम को कहा मैडम मुझे आपसे कुछ बात करनी है विद्यालय में उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर तब मैडम सुनीता पटेल कहने लगी मुझे आपसे कुछ बात नहीं करना अगर आपको बात करना ही है तो जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर लीजिए वही आपको जवाब दे देंगे आखिर शिक्षिका सुनीता पटेल जिला शिक्षा अधिकारी का नाम क्यों ले रही
हमारे चैनल के साथ बने रहिए दोस्तों अगले एपिसोड में हम आपको दिखाएंगे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धतूरा का वीडियो जिसमें मैडम सुनीता पटेल का करतूत साफ दिखेगा