बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा पर किये कटाक्ष-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 35

 

 

कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बयान
जो जितना बड़ा अपराधी,वो उतना बड़ा समाजवादी-सुब्रत पाठक।
अखिलेश यादव ने हिंदुओ,भगवाधारियों का अपमान किया है-सुब्रत पाठक।
अखिलेश की हैसियत हो तो मौलवियों,मौलानाओं को कुछ बोल दें-सुब्रत पाठक।
बाप को सत्ता मिलती है तो राम भक्तों पर गोली चलवाता है-सुब्रत पाठक।
बेटे को सत्ता मिलती है तो भगवाधारियों को चिलमजीवी बताता है-सुब्रत पाठक।
किसान पहले भी बीजेपी के साथ था,आज भी बीजेपी के साथ है-सुब्रत पाठक
बीजेपी किसान मोर्चा की ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व करने पहुंचे थे सुब्रत पाठक।
बीजेपी किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसानों को किया जागरूक।

खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बयान दिया है।उन्होंने भगवाधारियों पर अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहाकि जो जितना बड़ा अपराधी है,वो उतना बड़ा समाजवादी है।उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव ने हिंदुओ,भगवाधारियों का अपमान किया है।उन्होंने चुनौती देते हुए कहाकि अखिलेश की हैसियत हो तो मौलवियों,मौलानाओं को कुछ बोल कर दिखाएं।बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहाकि बाप को सत्ता मिलती है तो राम भक्तों पर गोली चलवाता है।जबकि बेटे को सत्ता मिलती है तो भगवाधारियों को चिलमजीवी बताता है।उन्होंने दावा किया कि किसान पहले भी बीजेपी के साथ था,आज भी बीजेपी के साथ है।सुब्रत पाठक बीजेपी किसान मोर्चा की ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व करने ग़ाज़ीपुर पहुंचे थे।ग़ाज़ीपुर में बीजेपी किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसानों को जागरूक किया।

Share This Article
Leave a Comment