कछला गंगा में दुर्गा मूर्ति विर्सजन करने आये चार श्रृद्धालु गंगा में डूबे,तलाश में जुटे गोताखोर-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

उझानी।कछला भागीरथी गंगा तट पर गैर जनपद से दुर्गा मुर्ति विर्सजन करने के बाद गंगा स्नान करते समय चार लोग गंगा में डूब गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व गोताखोर डूबे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

शुक्रवार की सांय चार बजे के समीप जिला फिरोजाबाद थाना नरकी क्षेत्र के ग्राम वचगांव से श्रृद्धालु एक पिकअप व टैम्पो से दुर्गा मूर्ति विर्सजन करने कछला गंगा घाट पर आये थे।दुर्गा मूर्ति विर्सजन करने के बाद श्रृद्धालु गंगा में स्नान करने लगे।गंगा में स्नान करते समय दीपक गुप्ता (50) पुत्र मदन सेठ,कुणाल शर्मा (18) पुत्र वृजेश शर्मा,रामू शर्मा (20) पुत्र कौशल शर्मा,भोला शर्मा (15) पुत्र सी०के० शर्मा गहरे पानी में डूबने लगे।युवको को गंगा में डूबते देख साथ नहा रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया।वहीं चीख-पुकार की आवाज सुन घाट पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही कछला चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे लोगों को तलाश कराया और घटना की सूचना अपने आलाधिकारियों को दी।सूचना मिलने पर कोतवाल विजेंद्र सिंह व सी०ओ गजेंद्र श्रोत्रिय मौके पर पहुंचे।वहीं समाचार लिखे जाने तक देर शाम तक गंगा में डूबे दीपक गुप्ता,कुणाल शर्मा,रामू शर्मा,भोला शर्मा का पता नहीं चल सका है।वहीं गंगा में युवको के डूबने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।वहीं एक साथ गंगा में चार लोगों के डूबने से लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment