बरेली-ओवर ब्रिज से युवती ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की-आंचलिक खबरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 61

https://youtu.be/Quj8d7YkmDw

बरेली के किला थाना क्षेत्र के किला ओवर ब्रिज से युवती ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश। हुई गम्भीर रूप से घायल ।जीजा के दोस्त से हो गए थे प्रेम संबंध एक हफ्ते से मोबाइल पर बात न होने के कारण कर लिया आत्महत्या फैसला।दरअसल बरेली के कैण्ट थाना क्षेत्र के लाल फाटक की रहने वाली युवती के प्रेम संबंध अपने ही जीजा के दोस्त से हो गए थे ।एक हफ्ते से जीजा के दोस्त से बात नही हो सकी तो युवती उदास रहने लगी । और बगैर खाना खाएं घर से निकल गयी ।शाम में पता चला कि युवती ने किला में ओवर ब्रिज से आत्महत्या करने की कोशिश में कूद गई।जिसमें उसकी जान तो बच गई लेकिन दोनों पैर व कमर टूट गई।स्थानीय लोग उसे घटनास्थल से उठा कर जिला अस्पताल ले गए और उसके परिवार के लोगों को सूचित किया ।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी ।

Share This Article
Leave a Comment