बस और ट्रक की हुई भिड़ंत, स्कॉर्पियो कार भी हुई हादसे का शिकार-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 25

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी ग्वालियर बायपास से आ रही है. जहां एक ट्रक और शेजवार बस जो बस स्टैंड से करेरा जा रही थी, जैसे ही बस बाईपास की ओर पूछने वाली थी इतने में सामने से तेज स्पीड में आ रहा ट्रक बस में जा घुसा. बाद में ट्रक सामने बने एक मकान में जा घुसा. मकान का छज्जा क्षतिग्रस्त कर दिया. और नीचे रखी बाइक पर भी ट्रक चड़ गया. शेजवार बस का आगे का शीशा टूट कर नीचे गिर गया और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है शेजवार बस का काफी नुकसान हुआ है. बस मदन शेजवार उर्फ मट्टू जो शहीद पुरा में रहते हैं उनकी बताई जा रही है. हालांकि बस में बैठी सवारिया के कोई अनहोनी नहीं हुई. बताया जा रहा है ट्रक ड्राइवर शराब पीकर बहुत तेज स्पीड में आ रहा था. जिसके कारण घटना हुई. इन दोनों की बढ़त में पीछे से आ रही स्कार्पियो कार भी इस ट्रक का शिकार हो गई . मौके से ट्रक ड्राइवर हुआ फरार. कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच ट्रक के क्लीनर को कोतवाली ले आई. मकान मालिक भी कोतवाली पहुंच गए. ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. आगे की कार्रवाई अभी चालू है.

 

Share This Article
Leave a Comment