सहसवान। बाइक और साईकिल की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे सहसवान इस्लामनगर मार्ग पर हुआ। नगर के मुहल्ला सैफुल्लागंज निवासी अफसार (23) पुत्र नियाज चंदौसी से बिसातखाने का सामान लेकर आ रहा था। मुहल्ला चाहशीरी निवासी शादाब उसके साथ बाइक पर सवार था। इधर गांव शिकारपुर निवासी मुकेश और रामदास साईकिल से गांव जा रहे थे। गांव शिकारपुर के पास साईकिल और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में चारों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने अफसार को मृत घोषित कर दिया। अन्य सभी घायलों को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन और मुहल्ले के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि शव का पीएम कराया जाएगा। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है