रेत के अवैध कारोबार में पुलिस माफिया का गठजोड़, सहायक कलेक्टर ने छापामार किया कार्यवाही जम्मू बेग के खदान में छपा मार कार्यवाही
थानों को पहुंचती है मोटी रकम चौकियों को भी दिया जाता है रुपया, कार्यवाही के बजाय संरक्षण देती है पुलिस सहायक कलेक्टर संघ प्रिय ने दिया जानकारी दो हाईवा व पिसी मशीन जप्त , शासन चौकी को किया सुपुर्द, बाकी की जप्ती कर जांच जारी
सिंगरौली।। सहायक कलेक्टर ने खबर की गंभीरता से लेते हुए रेत माफिया जम्मू बेग के खदान में छापामार कार्यवाही किया, जहां दो हाईवा एवं 2pc मशीनें जप्त की है खबर का दिखा असर।।
लेकिन जैसे जैसे अंधेरा होता है वैसे वैसे रेत माफिया नदियों का सीना छलनी करने लगते हैं लेकिन इन दिनों सिंगरौली में तो रात हो या दिन रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं रोज सैकड़ों डंपर और हाईवा रेत चोरी की जाती है ऐसा नहीं कि इसकी खास पुलिस को नहीं पुलिस के पास इन कारोबार से जुड़े एक एक माफिया और उनके गुर्गों की पूरी जानकारी है सूत्र बताते हैं कि पुलिस मुंह खोल पाए इसके पहले माफिया मोटी रकम देकर पुलिस की जेब गर्म कर देते हैं इसी कारण पुलिस उन पर कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण देती है इसका खुलासा शहर के क्षेत्रों में जाने पर खुलासा हुआ या धंधा फायदे का सौदा बन चुका है ना किसी खदान का ठेका ना सरकार को रॉयल्टी जो रेत निकली पूरे का पूरा फायदे माफिया का होना था माफिया का यही कारण है कि माफिया रेत चोरी के इस धंधे में लगातार अपने पैर पसार रहा रहे है नदियों में कई ऐसी जगह हैं जहां से रेत दिन रात चोरी की जाती है।।
हर गाड़ी पर चाहिए पैसा
माफिया जिन नदियों से रेत निकालता है वहां के थाने और चौकी की पुलिस को वह प्रत्येक डम्फर और हाईवा के हिसाब से रुपए देता है यही होता है रेत ले जाने की अनुमति जो ऐसा नहीं करता पुलिस उसे बार-बार परेशान करती है जिससे वह पुलिस के जाल में फंस जाए।
दिन रात चलती है पिसी मशीनें
यह कारोबार कोई नहीं रोक सकता क्योंकि पूरी जानकारी जिला प्रशासन को है पिसी मशीन लगाकर दिन रात रेत माफियाओं ने नदियों के बीचो-बीच मशीन लगा ली है इन मशीनों को सुबह बाहर कर दिया जाता है लेकिन कई माफिया ऐसे हैं जो दिन-रात मशीन लगाकर रेत निकालते हैं जिसका दिनभर मशीनों की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस संभालती रहती है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों कई थानों को यह सूचना दिया कि यहां से अवैध रेत निकल रहा है मशीन लगी हैं फिर भी कोई इस पर नजर नहीं डाला इतना ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन के एसडीएम, अपर कलेक्टर, माइनिंग अधिकारी, को इसकी सूचना दिया गया फिर भी इस पर किसी ने नजर नहीं डाली और कहते रह गए देखते हैं देखते हैं और देखते रह गए मशीनें चलती रह गई इतना ही नहीं जिले के कई ऐसे माफिया है जो अवैध रेत का कारोबार कर रहे हैं जहां मंत्री के नाम पर अवैध रेत का उत्खनन करवा रहे हैं मनमानी नियमों को ताक पर रखकर रेत का कारोबार कर रहे हैं। जब रेत खदान पर पहुंचा तो ठेकेदार एवं रेत माफिया के गुर्गों ने बताया कि पुलिस थाना चौकी विभागीय अधिकारी सभी को रकम दी जाती है और क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पुलिस और अधिकारी सब जानते हैं फिर भी कार्यवाही नहीं करते इससे यह साफ हो जाता है कि पुलिस अधिकारी एवं रेत कारोबारियों का सांठगांठ है
इसकी जानकारी जब सहायक कलेक्टर संघ प्रिय को बताया तो सोमवार को दोपहर में हर्रहवा जाकर, कार्यवाही किया जिसमें दो हाईवा एवं पी सी मशीनें जप्त की गई हैं अब इस पर या देखना बाकी है कि खनिज विभाग के द्वारा इस पर क्या कार्रवाई की जाती है या खानापूर्ति कर करवाई को समिट दी जाएगी।।