बागेश्वर धाम के पीठाधीश श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महराज आज पन्ना के SJS इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल
श्री महराज जी ने कहां अंग्रेजी के साथ-साथ हमें अपनी सनातन संस्कृति और हिंदू संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए
आज पन्ना में पीठाधीश बागेश्वर धाम के श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महराज जी पन्ना के SJS इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक , नरेंद्र शुक्ला ने बागेश्वर धाम जा कर महराज जी के चरणौं मे आग्रह , अनुरोध , कर बुलावा देने बागेश्वर धाम आश्रम पहुंचे । जिसे महराज जी ने स्वीकारा आज उद्घाटन समारोह में शामिल हुऐ महराज जी
इस मौके पर मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा , पन्ना SP धर्मराज मीणा , जिला पंचायत के अशोक चतुर्वेदी, संजय सिंह , इटौरी टेक्टर एजेंसी के संचालक लोकेन्द्र सिंह , सहित जिले के आला अधिकारी , मिडिया कर्मियों सहित 5 हजार से अधिक भक्तो कि भी गरिमामय उपस्थिति रही । श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक अध्यात्मिक और चमत्कारिक संत हैं उनके मुखारविंद में साक्षात बाला जी सरकार की सिद्धि प्राप्त है अर्थात आपके बिना बोले वह मन की बात समझ जाते हैं और उसका निराकरण कर देते हैं इस मौके पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की हमें अपनी सनातन संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए उन्होंने कहा कि पत्रकार महोदय आपको साधुवाद है आपने जिस तरह से यह सवाल किया है वास्तव में हमारे देश में इंटरनेट हाईटेक के जमाने में इंग्लिश का बहुत महत्व है लेकिन फिर भी हम हिंदू रीति रिवाज के लोग हैं वह हमारी संस्कृति हिंदू हैं इसलिए हमें अपने सनातन धर्म को भी नहीं भूलना चाहिए इसलिए इंग्लिश के साथ-साथ हमें अपनी संस्कृति को ही आगे बढ़ाना पड़ेगा
संत ने कहा कि आज मुझे बड़े गर्व हो रहा है कि मैं किसी भागवत और बड़े आयोजन में नहीं बल्कि एक विद्या के मंदिर में विद्यालय का उद्घाटन करने आया हूं । विद्या वह धन है जो कोई कभी खरीद नहीं सकता यह वह चीज है कि जितना बांटोगे उतनी ही बढ़ती जाएगी अगर आपके पास विद्या है तो आप भूखे नहीं मर सकते । महराज जी ने स्कूल संचालक नरेन्द्र शुक्ला , और स्कूल के स्टाफ को भरपूर आशिर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य कि कामना कि ।