भाजपा ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा में असंगठित क्षेत्र के लाभार्थियों का किया सम्मेलन-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

News Desk
By News Desk
2 Min Read

1. भाजपा ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा में असंगठित क्षेत्र के लाभार्थियों का किया सम्मेलन।

2.केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी हुए शामिल।

3.कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा साहब की जयंती मनाने पर दिया बड़ा बयान।

4.कहां कांग्रेस ने कभी बाबा साहब की चिंता नही की।

5.भाजपा आगे न निकल जाए इसलिए कर रही कांग्रेस दिखावा।

 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें पार्टी द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में पन्ना में भी आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में, असंगठित क्षेत्र के लाभार्थियों का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि, बाबा साहब को भारत रत्न 1990 में तब मिला, जब भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित सरकार केंद्र में बनी ,1989 में भारतीय जनता पार्टी की समर्थित राष्ट्रीय मोर्चा सरकार बनी तो, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी ने, संसद के केंद्रीय कक्ष में बाबा साहेब का चित्र शामिल कराया. इस प्रकार भाजपा ने बाबा साहब को सम्मान दिया है।

वही पत्रकारों से चर्चा करते हुए, केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हांथो लेते हुए, कहां की कांग्रेस ने कभी बाबा साहब के बारे में नही सोचा, आज कांग्रेस केवल दिखावा कर रही है। ताकि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से आगे ना निकल जाए।

Share This Article
Leave a Comment