भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन मध्य प्रदेश के जारी निर्देशों पर, मतदाताओं के नवीन व डुप्लीकेट परिचय पत्र स्पीड पोस्ट से भेजने का कार्य प्रारंभ-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
logo

 

जिला कटनी – भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के नवीन व डुप्लीकेट परिचय पत्र जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदाता पहचार पत्र (ईपिक) एवं नोटिस का वितरण 1 अप्रैल से स्पीड पोस्ट के माध्यम से डाक द्वारा डिलीवर किया जा रहा है।

संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा डाक के माध्यम से भेजे गये मतदाताओं के पहचान पत्र एक सप्ताह के भीतर मतदाताओं को प्राप्त हो जायेंगे। यदि किसी कारणवश यह पहचान पत्र स्पीड पोस्ड के माध्यम से मतदाताओं तक दिये गये पते पर नहीं पहुंचते हैं, तो मतदाता अपने क्षेत्र के निकटतम डाक घर (पोस्ट ऑफिस), जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं बीएलओ से संपर्क कर अपना वोटर आईडी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, प्रविष्टियों में संशोधन एवं निरसन इत्यादि की प्रक्रिया यथावत रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment