मूछों का शौक इतना महंगा क्यों?-आँचलिक खबरे-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 71

राजधानी भोपाल में एक आरक्षक को मूछों का शौक महंगा पड़ा, आरक्षक को किया गया निलंबित, राकेश राणा को किया गया निलंबित, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशान्त शर्मा ने किया निलंबित यह आरक्षक के साथ अन्याय है अगर इसी तरह मूछों के कारण राकेश राणा को नौकरी से निलंबित किया जाएगा तो कोई भी प्रदेश में मूंछ लेकर नहीं घूमेगा और यह प्रदेश मूंछ मुंडा के नाम से फेमस हो जाएगा बाहर हाल बात कुछ और भी हो सकती है.

Share This Article
Leave a Comment