राजधानी भोपाल में एक आरक्षक को मूछों का शौक महंगा पड़ा, आरक्षक को किया गया निलंबित, राकेश राणा को किया गया निलंबित, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशान्त शर्मा ने किया निलंबित यह आरक्षक के साथ अन्याय है अगर इसी तरह मूछों के कारण राकेश राणा को नौकरी से निलंबित किया जाएगा तो कोई भी प्रदेश में मूंछ लेकर नहीं घूमेगा और यह प्रदेश मूंछ मुंडा के नाम से फेमस हो जाएगा बाहर हाल बात कुछ और भी हो सकती है.