चित्रकूट। राजापुर थाने से लेकर डाक बंगले तक बनवाई जा रही सडक मे भारी धांधली का आरोप लगाते हुए दर्जनभर से अधिक लोगो ने उपजिलाधिकारी राजापुर को ज्ञापन सांैंप जांच की मांग की है। समाजसेवी शिवपूजन गुप्ता, भाजपा नेता संजीव मिश्र ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामाग्री लगाकर सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है। मानक अनुरूप सामान भी नही डाला जा रहा। गुणवत्ताविहीन कार्य की जांच के लिये उपरोक्त लोगो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप जांच की मांग की है।