समस्तीपुर जिला के अंगार घाट थाना क्षेत्र मजदूरी का पैसा मांगने पर जान मारने की धमकी देते हुए बनाया बंधक, अंगार घाट थाना घटनास्थल पर पहुंचकर कराया बंधक मुक्त
उजियारपुर प्रखंड स्थित अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी वार्ड नंबर 3 निवासी जहरी देवी पति स्वर्गीय शंकर दास ने थाने में आवेदन देकर अपने दोनों पुत्र के मजदूरी का पैसा मांगने पर मिली जान मारने की धमकी तथा अपने पुत्र को बंधक बनाकर ले जाने के मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना की सूचना मिलते ही अंगार घाट थाना दल बल के साथ पहुंचकर पीड़ित को बंधक मुक्त कराया। पीड़ित महिला ने बताया कि 20 वर्ष पहले उनके पति का देहांत हो गया था। उनके दो बच्चे छोटे-छोटे थे तब से वे गांव के हैं राजेंद्र पांडे पिता बहादुर पांडे के खेत में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती थी। जब दोनों लड़का बड़ा हो गया तब से वह दोनों भी उनके खेती बारी तथा आटा चक्की में काम करते थे। जिसके एवज में 2 किलो आटा या चावल मिलता था। महिला के पुत्र का कहना है कि उस कमाई से उनका पेट चलना नामुमकिन था ।2 साल से मजदूरी का पैसा नहीं मिला जिसे मांगने पर राजेंद्र पांडे जातिसूचक गाली देते हुए जान मारने की धमकी दी। इसके बाद वे लोग उनके यहां काम करना बंद कर दिए। विगत 10 दिनों से पुन: राजेंद्र पांडे का पुत्र रंजीत पांडे दरवाजे पर आकर भद्दी भद्दी गालियां के साथ-साथ दूसरे जगह काम करने पर जान मारने की धमकी देता है। वही 8 जनवरी 2020 को सुबह करीब 10:00 बजे रंजीत पांडे कुछ अज्ञात लोगों के साथ दरवाजे पर आया तथा महिला के बड़े लड़के सरवन दास के साथ मारपीट करते हुए घसीट कर ले गया। महिला का कहना है कि रंजीत पांडे दबंग टाइप के लोग हैं ।वह लड़का के साथ किसी भी अप्रिय घटना का अंजाम दे सकता है या साजिश के तहत उसे फसा सकता है ।इसी को लेकर महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।