कोरोना काल को छोड़कर इस वर्ष पुनःवर्षों की परंपरा को निरंतर रखते हुए जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा का आयोजन पुनः समस्त सनातनी धर्मावलंबियों के सामुहिक सहयोग से दिनांक 01/07/2022 शुक्रवार आषाढ शुक्ल पक्ष की बीज तिथि को सायंकाल स्थानीय जगदीश मंदिर काॅलेज मार्ग (स्व.आनंदीलाल पारीक मार्ग) से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के पश्चात पुनः मंदिर पर आकर समाप्त होगी| अतः समस्त धर्मालुजनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान जगन्नाथ जी के इस पावन पुनित दिवस पर पुण्य लाभ अर्जित कर अपने जीवन को कृतज्ञ करें।
(1) रथयात्रा प्रारंभ:- शाम को 4 बजे|
स्थान:-भगवान जगदीश मंदिर, काॅलेज मार्ग/स्व. आनंदीलाल पारीक मार्ग झाबुआ, (म. प्र.)
आरती के पश्चात प्रसादी वितरण होगा|
उक्त कार्यक्रम हेतु आज दिनांक 22 /06/22 शाम 7:30 बजे जगदीश मंदिर कॉलेज मार्ग झाबुआ पर आमंत्रण पत्र का विमोचन रखा गया है अतः आप सादर आमंत्रित हैं