जबेरा जनपद की ग्राम पंचायत परस्वाहा में बनाए गए परकुलेशन टैंक में पर्याप्त मात्रा में पानी भरा हुआ है लेकिन इस पानी का उपयोग कुछ ईट भट्टा के संचालक कर रहे हैं, मोटर लगाकर इस टैंक के पानी का उपयोग स्वयं के स्वार्थ के लिए इन लोगों द्वारा किया जा रहा है। ईट भट्टा संचालक लगातार पानी का दोहन कर रहे हैं जिससे इस परकुलेशन टैंक का पानी धीरे-धीरे कम होने लगा है। आगामी दिनों में पड़ने वाली भीषण गर्मी में यह परकुलेशन सूख जाएगा ऐसे में भूजल स्तर तो कम होगा ही इंसानों एवं मवेशियों के लिए भी पानी नहीं बचेगा। ना तो इस ओर ग्राम पंचायत के द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और ना ही जिम्मेदार कोई कार्यवाही कर रहे हैं। जबकि कलेक्टर दमोह के द्वारा सार्वजनिक जल स्रोतों के पानी का दोहन ग्रीष्म ऋतु के 3 महीना के लिए प्रतिबंध लगाया गया है

