सिंगरौली /चितरंगी विकासखंड में आज दिनांक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ है जिसमें अत्याधुनिक संसाधनों के माध्यम से असाध्य से असाध्य कैंसर, कुष्ठ रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग सहित आदि कई रोगों का निःशुल्क पैथालॉजी जांच, उपचार तथा निःशुल्क दवा वितरण कुशल चिकित्सकों के द्वारा किया गया।
जिसके संबंध में उपखंड अधिकारी चितरंगी विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18 से 22 अप्रैल तक आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव के अंतर्गत जिले के विकास खंड में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत चितरंगी विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे
चितरंगी उपखंड अंतर्गत के समस्त क्षेत्रों में तेजी से प्रचार प्रसार करने के बाद गांवो से मरीजों की संख्या काफी हो गई है।
निश्चित तौर पर शासन की यह अच्छी पहल है उक्त स्वास्थ्य शिविर में आज दिनांक 22 अप्रैल दिन शुक्रवार को 9:00 बजे से 4:00 बजे तक चलेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में आज दूर-दूर से लोग आकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा रहे है। साथ ही
एसडीएम विकास सिंह ने यह भी बताया कि बीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए थे कि रूट चार्ट तैयार कर समस्त क्षेत्रों में 20 बसों की व्यवस्था कराई गई है जिससे स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो सके।
और चितरंगी एसडीएम ने बताया की यहां जितने भी मरीज आए हैं वह अगर यहां से नहीं ठीक होते तो हम उन्हें जिला चिकित्सालय सिंगरौली, भोपाल ,इंदौर जहां तक मे मरीज ठीक होगें वहां तक में सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी मरीज को बचाने में हम कोशिश करेंगे कि ऐसी शिविर यहां दुबारा भी लगे
चितरंगी स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था देखने के लिए उपस्थित रहे चितरंगी विधायक अमर सिंह, अधिकारी कर्मचारियों में चितरंगी एसडीएम विकास सिंह, चितरंगी तहसील दार, जितेंद्र वर्मा, चितरंगी थाना प्रभारी DN राज , नायब तहसीलदार कोरावल अर्जुन बेलवंसी, सिंगरौली CMHO, चितरंगी बीएमओ HL वैश्य, एवं संपूर्ण स्वास्थ्य टीम पटवारी गण मौजूद रहे एवं
NCLएनसीएल महिला मंडल सिंगरौली से नीतू सिंह द्वारा
सेनेट्री पैड भी चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र शिविर में वितरित किए गए
और उपस्थिति में पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीजेपी पार्टी के आदित्य प्रताप सिंह एवं अमित राज सिंह धरौली BJP पार्टी के युवा मोर्चा महामंत्री आदि लोगों व्यवस्था में लगे रहे !