दामोदर रोपवे प्रबन्धक कर्मचारी जयदीप दास पर चला पुलिस की कार्यवाही का डंडा-आंचलिक खबरें -मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 30 at 7.37.36 PM

मैहर।देवी जी धाम में भक्तो की सुबिधा हेतु संचालित दामोदर रोपवे के प्रबन्धक पर पुलिस ने कसा शिकंजा ज्ञात हो कि विगत दिनों बेला से कुछ दर्शनार्थी माँ शारदे के दर्शन करने आये जहां पर दर्शन करने जाने हेतु रोपवे से भक्तो ने टिकट खरीदा ओर लाइन पर लग गए लेकिन वे भक्त कई घण्टो तक लगे रहे लाइन पर पर उनका नम्बर नही आया और वीआईपी किस्म के रसूखदार आये और फ्री में दर्शन करने जाने लगे तभी लाइन पर लगे दर्शनार्थी ने पूछा लिया रोपवे में लगी गार्ड से की यह क्या नियम है इतना पूछना दर्शनार्थी को भारी पड़ा फिर क्या था अपने ताकत के घमंड में चूर रोपवे का जयदीप दास व गार्डो ने दर्शनार्थी के साथ मारपीट की दर्शनार्थी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा ओर चौकी गया जहां पर लिखित शिकायत किया जिस पर पुलिस ने जयदीप दास व दो अन्य गार्ड पर 323 का मुकदमा दर्ज किया हालांकि उक्त घटना से देवी जी धाम बदनाम हो रहा आप सोचिये की दर्शनार्थी चौकी पहुचा तो कार्यवाही हुई पर न जाने ऐसा कितने लोगों के साथ आजतक हुआ होगा लेकिन फ्री सेवा के चक्कर मे गुलाम बने सारे जिम्मेवार रोपवे की ही वाहवाही में लग जाते है मन्दिर प्रशासक व पुलिस को चाहिए कि तत्काल ऐसे लोगो को रोपवे से हटाए ताकि फिर दुबारा कोई ऐसी घटना दोहराई न जा सकेWhatsApp Image 2022 01 30 at 7.37.36 PM 1

Share This Article
Leave a Comment