चित्रकूट।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में मंगलवार को वीरांगना रानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। भाजपा के शासनकाल में युवा बेरोजगारी से परेशान है।
कार्यक्रम की शुरुआत में सपाइयों ने रानी अहित्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष ने रानी अहिल्याबाई के कामों को बताते हुए कहा कि अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भी विकास कार्य कराया। विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षा का प्रचारप्रसार किया। अनुज ने कहा कि भाजपा के शासन में गरीब, किसान, नौजवान, परेशान और हतोत्साहित हैं। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर महासचिव फराज खां, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद गुलाब खां, साहबलाल द्विवेदी, सुभाष पटेल, राजेंद्र यादव, सरनाम यादव, राम प्रसाद वर्मा, नरेंद्र यादव, उमाकांत, सियाराम गुप्ता, तीरथ प्रसाद वर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, चंद्रभान यादव, दादू भाई यादव, अनूप यादव, संजय वर्मा, गौतम वर्मा, डॉ. सुरेश यादव, राधे यादव, गया प्रसाद सविता, सीताराम कश्यप आदि मौजूद रहे।