खबर ग्वालियर से जहां पर देखा जाए तो जाट महासभा के जिला अध्यक्ष मलूक सिंह राणा जी के नेतृत्व में यह रैली जो महाशिवरात्रि के रूप में निकाली गई जिसमें जाट युवा संगठन के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौधरी और जिला सचिव हरिओम सिंह राणा आदि की मौजूदगी में महाशिवरात्रि की रैली का आयोजन किया गया और आदित्य राणा जिला मंत्री का का इस रैली में बहुत सा योगदान रहा रैली बड़े धूमधाम से निकाली गई बारादरी चौराहे से सिटी सेंटर और गोले के मंदिर होते हुए यह रैली निकाली गई और वहां पर सभी पुलिस अधिकारी भी इस रैली में मौजूद रहे क्योंकि हंगामे को देखते हुए वॉइस रैली में मौजूद रहे तू अबकी बार तो कोई भी हंगामा का नाम ही नहीं था और बड़े शांतिपूर्वक से यह रैली का आयोजन हुआ यह रैली रामलीला मैदान से शुरू होकर और रामलीला मैदान में ही समाप्त हुई सभी को जिला अध्यक्ष मलूक सिंह जी ने महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई दी और सहयोग प्रदान करने वालों को भी बहुत-बहुत बधाई इसमें कई भक्तजन गणों दोबारा भोलेनाथ के जैकारे और सुनाओ सूरजमल बाबा के जयकारे फ्री लगाए और शाम 4:00 बजे तक यह रैली का समापन समापन हो गया.