तेल गोदाम में भीषण आग लगी-आंचलिक ख़बरें-देवेंद्र कश्यप

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 164

सागर के कोतवाली थाना अंतर्गत रहयाशी क्षेत्र तिलकगंज के, झूला तिराहे के पास आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब पूरे इलाके मे धुंए का गुबार के कारण कुछ दिखाई नही दिया, लोगो ने जब पड़ताल की तो पता चला, पास स्थित स्थित एस आर ट्रेडस के तेल कंपनी के गोदाम मे आग लग ग ई है, जिसके कारण तकरीबन एक किलोमीटर का इलाक़ा, भीषण आग के कारण निकल रही लपटो के चलते फैल रहे, धुंए के गुबार के कारण उसकी गिरफ मे है. आग की भीषणता का इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की, दूर दूर तक काले धुआँ की परत ही आसमान मे दिखाई दे रही थी, आग किन कारणो से लगी फिलहाल इसका कारण अज्ञात है, पर संभवतः शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही, आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची, साथ ही नगर निगम की फायर दमकल के साथ, आसपास की फायर लॉरी को भी आग पर काबू पाने लगाया गया, आग तकरीबन 11 बजे के आसपास लगी, आसपास के मकान के रहवासियो मे आग लगने से भय का महौल देखा गया, जहाँ कुछ लोगो को सुरक्षित अन्य जगह शिफ्ट किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment