नवरात्रि के पावन पर्व पर मानपुर काली मंदिर मे श्री राम कथा का भव्य आयोजन-आंचलिक ख़बरें-आँचलिक ख़बरें-दीपक विश्वकर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 06 at 4.55.17 PM

मानपुर।रामाभिलाष त्रिपाठी
चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर मानपुर नगर के मध्य पुरानी बाजार प्रांगड मे त्रिवेणी संगम जैसे स्थान पर जहाँ श्री हनुमानजी की. मंदिर, श्री संतोषी माता जी की मंदिर, और काली माता जी की मंदिर के मध्य नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री राम बालक दास जी महराज चित्रकूट धाम के मुखारविंद से श्री राम कथा का आयोजन दिनांक02 अप्रैल से 08अप्रैल 2022तक आयोजित है ।मातेश्वरी के इस पावन पर्व पर श्रृद्धालु श्री राम कथा का बडें ही भक्ति भाव के साथ कथा श्रवण कर रहें हैं यह कथा सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित है।WhatsApp Image 2022 04 06 at 4.55.16 PM
इस आयोजन में आयोजन समिति श्री ओ पी दि्वेदी जी श्री राज नारायण भट्ट पुच्चू भैया जी श्री रमेश मिश्रा जी श्री बृजवासी गुप्ता जी श्री अरुण त्रिपाठी जी श्री रामाधार गुप्ता जी श्री विकास गुप्ता जी श्री बबलू गुप्ता जी श्री राम किशोर चतुर्वेदी जी श्री शिव नारायण तिवारी जी श्री अलोक चतुर्वेदी जी श्री रसिक खंडेलवाल जी के नेतृत्व में श्री राम कथा आयोजित है।

Share This Article
Leave a Comment