आंचलिक खबरें अजय शर्मा अजय पांडे
सिंगरौली जी हां सरस्वती शिशु मंदिर बिलौजी के द्वारा कल दिनांक 8 फरवरी 2019 से आज दिनांक 9 फरवरी 2019 तक गांव गांव जाकर विद्यार्थियों से किया जा रहा आमसभा और अत्यधिक लोगों को किया जा रहा जागरूक जिसमें आज दिनांक को सिंगरौली जिले के गड़हरा ग्राम पंचायत में किया गया आमसभा जहां पर ग्रामीण के छात्र एवं छात्रा उपस्थित हुए और विद्यालय के आचार्य जी गुरु जी के द्वारा छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक और आम सभा कर सफलता को किए प्राप्त
इस कार्यक्रम में उपस्थित सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य आदित्य द्विवेदी नीरज द्विवेदी संजय तिवारी प्रदीप शुक्ला शास्त्री जी अखिलेश्वर प्रसाद पांडे रमेश दुबे आकृति पांडे अवधेश शुक्ला सुनीता तिवारी आकांक्षा शाह संजना शाह मधु दुबे अन्नपूर्णा शर्मा माया तिवारी नीलम विश्वकर्मा ज्योति शुक्ला प्रमिला विश्वकर्मा रीना सोनी स्वाति दुबे सत्यम दुबे मनीष दुबे नितीश दुबे सूर्यमणि शुक्ला सत्यदेव यादव विवेक शुक्ला की अहम भूमिका रही.