झुंझुनू। जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल ने शनिवार को जिले के बुहाना ब्लॉक के बड़बर में कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 16 चालान काटकर जुर्माना लगाया।सीएमएचओ ऑफिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए 16 चालान काट कर 1250 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही 760 तम्बाकू सामग्री के पाउच भी जला कर नष्ट करवाये।जिसमें 300 तानसेन,160 रजनीगंधा और 300 दिलबाग नामक गुटके शामिल है।टीम में सेल की जिला सलाहकार डॉ ऋतु शेखावत, एफएसओ महेश कुमार सहित अन्य कार्मिक शामिल थे।