हाइवा ने खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर एक मरा एक चोटिल-आंचलिक खबरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 06 09 at 2.58.25 PM

हाइवा ने खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर एक मरा एक चोटिल * उतर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कोतवाली में आज सुबह 3 बजे राष्टीय राजमार्ग संख्या 76 में मऊ कोतवाली के आगे पेट्रोल पंप के पास चित्रकूट की तरफ से कबराई महोबा से काली गिट्टी लेकर मऊ में पेट्रोल पंप के पास बालू से लदे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे हाइवा

WhatsApp Image 2020 06 09 at 2.04.34 PMका आगे का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया जिससे मौके पर खलासी मर गया जिसका नाम रामसरन पुत्र राजा भैया निवासी ग्राम तीहर थाना बीमार जिला हमीरपुर का है दूसरा ड्राइवर जिसका नाम अम्बरीष पुत्र रामप्रकाश मृतक के ग्राम का ही निवासी है जिसको बहुत चोटें आईं हैं पर वह बच गया हाइवा कबरई महोबा का बताया जा रहा है जिसका अधूरा नंबर यूपी 95 मिला है और ट्रक यूपी70 एचटी 2584 बालू से लदे अवधेस पांडे कटिया का ट्रक है जोरदार टक्कर होने से दोनों गडियो का निशान ज्यादा हुआ है.

WhatsApp Image 2020 06 09 at 2.58.29 PM मौके पर मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र चौरसिया एसएसआई केसरी प्रसाद यादव अमित चौरसिया कांस्टेबल सिपाही धर्मेंद्र कुमार पी आर डी बरमदीन मिश्रा मौके पर तत्काल जाकर ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का पचनामा का कार्य पूरा किया कोतवाल श्री चौरसिया ने बताया कि घटना का मुख्य कारण पशु के बचाने पर हाइवा अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक में घुस गया।

Share This Article
Leave a Comment