नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन बन सकता है डीम्ड खेल विश्वविद्यालय : उपेंद्र तिवारी-आँचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 13 at 7.46.08 PM

 

नोएडा- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता 2021 का आयोजन नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में किया गया। एथलेटिक प्रतियोगिता 2021 मे खेल मंत्री उत्तर प्रदेश उपेंद्र तिवारी का आगमन हुआ मंत्री ने सभी खिलाड़ियों एवं प्रतियोगियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं आभार दिया साथ ही मंत्री ने नोएडा कॉलेज प्रबंध तंत्र की भूरी भूरी प्रशंसा की नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में आयोजित होने वाली एथलेटिक प्रतियोगिता 2021 में उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी का स्वागत हुआ।
मंच का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष राय ने किया वहीं संस्थान के चेयरमैन डॉ सुशील कुमार राजपूत द्वारा खेल मंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया तथा प्राचार्य डॉ प्रतिभा गुप्ता प्राचार्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए श्रीचंद शर्मा एमएलसी का स्वागत किया।WhatsApp Image 2021 12 13 at 7.44.27 PM
इसके बाद दोनों अतिथियों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और मेडल प्राप्त कर चुके छात्रों को मेडल प्रदान कर छात्रों का मान बढ़ाया।
खेल को सुचारू रूप से संचालित करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र की सरकार द्वारा वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों के लिए की जाने वाली योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया।
अंत में नोएडा कॉलेज के सभी खिलाड़ी विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों को इस प्रतियोगिता को शानदार ढंग से आयोजित करने के लिए धन्यवाद एवं बधाई भी दी साथ ही मंत्री ने भविष्य में खेल एवं खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता के लिए सरकार को पूर्ण रूप से कटिबद्ध होने का विश्वास भी दिलाया।WhatsApp Image 2021 12 13 at 7.44.52 PM
इस मोके पर नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की बास्केट बॉल महिला टीम उपविजेता घोषित हुई। इस टीम और उसके कोच डॉक्टर पंकज सिंह को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ वर्षों में नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन को डीम्ड खेल विश्वविद्यालय बनाया जा सकता है, क्योंकि यहां की व्यवस्था एवं सुविधाएं इसे डीम्ड खेल विश्वविद्यालय बनाए जाने के योग्य बनाती हैं।
संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर सुशील कुमार राजपूत ने खेल मंत्री का आभार करते हुए यह बताया कि आपने उनके प्रथम आमंत्रण को स्वीकार कर संस्थान में आने के लिए स्वीकृति दी और आज खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दिया इसके लिए संस्थान सदैव उनका ऋणी रहेगा।WhatsApp Image 2021 12 13 at 7.45.24 PM
इस दौरान इस दौरान उन्होंने संस्थान की स्थापना वर्ष से अब तक की सभी उपलब्धियों का एक-एक करके जिक्र भी किया।
इस खेल प्रतियोगिता को सफल ढंग से आयोजित कराने के लिए कोच मैनेजर ऑफिशियल एवं खिलाड़ियों का धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित करते शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष राय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही मंत्री के साथ आए हुए अतिथियों में विशिष्ट अतिथि एमएलसी सुशील शर्मा, दिनेश कुमार तिवारी, अवधेश राय, अनुराग रघुवंशी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी आनंद राय समेत सभी सम्मानित अतिथियों का अभिनंदन एवं वंदन किया।

Share This Article
Leave a Comment