135वां कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोह दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया-आंचलिक ख़बरें-चौधरी अफज़ल नदीम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 30 at 10.26.50 AM

135वां कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोह दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम मीडिया फॉर यू मीडिया प्रभारी चौधरी अफज़ल नदीम से मुखातीब हुआ कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के झंडा तोलने से शुरू हूई ।
श्री आलम ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में सुबह आठ बजे पुर्व प्रधानमंत्री मंत्री श्री मन मोहन सिंह जी, श्री मोती लाल वोरा जीऔर श्रीमती मोहसिन किदवई जी मोजूद होना स्वाभाविक हर्ष की बात है।

WhatsApp Image 2019 12 30 at 10.26.50 AM 1
श्री आलम ने कहा कांग्रेस के 135 वां समारोह हम सभी कांग्रेस के सिपाही प्रतिज्ञा लेते हैं कि कांग्रेस की खोई शक्ति पुनःबहाल करने के लिए सभी को गांधी और अम्बेडकर के विचारों पर चल कर नया भारत बनाना होगा। इन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी जी के अलावा पार्टी के बड़े नेता श्री आनन्द शर्मा,श्री मुकुल वासनिक, श्री तारिक अनवर ,श्री अजय माकन जी श्री पीसी चाको श्री भक्त चरण दास मुख्य तौर पर मौजूद थे ।
श्री आलम ने सभी को 135वां कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई एवं ढ़ेरों शुभकामनाएं दी है ।

Share This Article
Leave a Comment