भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ विकी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही में मुखविर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आज भिण्ड पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है विदित रहे कि पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर मालनपुर फेक्ट्री ऐरिया तिलोरी तिराह से होते हुये एक केले के ट्रक में गाँजे की बढ़ी खेप छिपाकर रिवीरा होते हुये मुरेना ले जा रहे है पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक कर तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी आर०के०एस राठोर के नेतृत्व में निरीक्षक विनोद कुशवाह, उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत सायबर सैल एवं थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव थाना अमायन को कार्यावाही हेतु निर्देशित किया उक्त सूचना पर से संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी की तो तिलोरी तिराह पर एक ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 1067 खडा दिखा जिसमें पाँच व्यक्ति बैठे थे ट्रक की तलाशी लेने पर केले के बीच गाँजा भरा हुआ था जिसमें 39 बोरों में कुल 1000 किलो गाँजा (कीमती दो करोड रूपये) को जप्त किया गया गिरफ्तार ट्रक ड्रायवर एवं अन्य साथियों के विरूद्ध थाना मालनपुर में प्रकरण पंजीबद्ध कर उससे गाँजे में पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार आरोपियों के नाम 1 संदीप शर्मा पुत्र रामसेवक उम्र 26 साल नि० शंकरपुर पोरसा मुरैना 2 मुकेश उर्फ कल्यान शर्मा पुत्र महेश नन्द शर्मा उम्र 38 साल नि० गुदा थाना महुआ मुरेना 3 मुकेश जाटव पुत्र सोवरन जाटव उम्र 19 साल नि० गलैचा (रेसिंह का पुरा थाना बाघचीनी मुरैना 4 अजय सिंह दाँगी पुत्र बीरसिंह दाँगी उम्र 40 साल नि० लक्ष्मीपुरम ग्वालियर 5 जावेद पुत्र अनीश खॉन उम्र 30 साल नि० गलैथा (भूरेसिंह का पुरा) थाना बाधवीनी जप्तशुदा सामान का विवरण: एक ट्रक क० एमपी 06 एचसी 1067 .39 बोरे गाँजे के कुल 1000 किलो ग्राम गाँजा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीबन दो करोड़ जप्त शुदा मसरूका कुल कीमती दो करोड तीस लाख रूपये उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह उनि शिवप्रताप सिंह कुशवाह, उनि दीपेन्द्र यादव सउनि सत्यवीर सिंह प्रसारण प्रमोद पाराशर प्र०आर० महेश कुमार का०प्र० आर० सतेन्द्र यादव, प्रभार० मनीष, प्रआर० अजय बघेल, प्रसारण अजय कुमार और राहुल यादव, आर. कमल तोमर, आर अजीत सिकरवार, आर० गजेन्द्र सिकरवार, आर० रूप सिंह आर० रामबरन, आर० आनन्द दीक्षित, आर० आशीष की सराहनीय भूमिका रही है
1000 किलो गाँजे सहित पाँच तस्करों को किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अटल तिवारी
