पन्ना जिला मुख्यालय मे जिला अस्पताल के सामने नगर पालिका पन्ना द्वारा एक मात्र आश्रय स्थल का निर्माण किया है. यहा निशुल्क रुकने कि व्यवस्था है. इस आश्रय स्थल मे महिलाओं और पुरुषों के रुकने कि अलग अलग हाँल मे ब्यवस्था है यहाँ के आधा दर्जन से जादा पंखे खराब है इस भीषण गर्मी से रात मे रुकने वाले लोग हो रहे परेशान और बेहाल है ।
जबकि शुरुआती मार्च में ही आश्रम स्थल के देखरेख करने वाले लोगों ने लिखित आवेदन नगरपालिका पन्ना के सीएमओ क़ो दिया था, एक महीना बीत जाने के बाद भी नहीं सुधारे गए पंखे । जो कूलर थे वे भी खराब पड़े है । आज मिडिया के लोग को जानकारी मिली तो आश्रम स्थल पहुंचे, मौके पर देखा वहां रुकने वाले लोगों ने बताया कि, भीषण गर्मी मे परेशान हो रहे, कोई नहीं सुनता । इस सम्बन्ध मे सीएमओ से मिलने पहुंचे वे कलेक्ट्रेट मिटिंग मे गई थी । इसी दौरान कलेक्टर को मोबाईल से फोन कर जानकारी दी उन्होंने ब्यवस्था को दुरुस्त करने कि बात की ।