बहराइच के डीविनिटी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मनाया गया 15 अगस्त आजादी का 75वा स्वतंत्रता दिवस-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 15 at 3.21.26 PM 1

15अगस्त आजादी का 75वा स्वतंत्रता दिवस जो की आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में इस बार पूरे देश में मनाया गया के शुभ अवसर पर डीविनिटी पब्लिक स्कूल मे झंडा तिरंगा फहराया गया और राष्टीय गान के गीत के साथ साथ स्कूल के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत जिसमे बच्चो ने झंडा ऊंचा रहे हमारा देश गीत के साथ कई संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अन्य गीत जैसे फिर भी दिल हिंदुस्तानी, देश की बेटी, देश मेरा रंगीला, और तेरी मिट्टी में मिलजाउवा जैसे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चे गरिमा,कृति, हया, रीतिका, अहम, वीर, शिखर, आदया, वैष्णवी, विहान, मायरा, सायना, ईसानवी, वेद, सिदरा, अरहमा इन बच्चो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया इनके साथ स्कूल के प्रबंधक असीम भल्ला प्रिंसीपल निकहत फातिमा, और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।।WhatsApp Image 2022 08 15 at 3.21.26 PM

Share This Article
Leave a Comment