हर घर जल, जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 26 at 4.12.03 PM

 

पेयजल के लिए जल जीवन मिशन मे लिए गये कार्यो की सतत मॉनिटरिंग करे-कलेक्टर

झाबुआ 26 जुलाई, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिये की जल जीवन मिशन के अंर्तगत जो ग्राम पंचायतों में कार्य लिये गये है उसकी सतत मॉनिटरिंग की जावे। हर घर शुद्ध पेयजल प्राप्त हो, नलों में टोटी लगी हो, अनावश्यक पानी नहीं बहे एवं जल स्त्रोत जो लिए गये है उसका सतत जॉच करे। दुषीत जल ना हो इसे विशेष प्राथमिकता के आधार पर लिया जाये। विकासखण्डवार जल जीवन मिशन के कार्यो की सुची संबंधित एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को दी जाए। आंगनवाडी, स्कूलों, आरोग्य केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराई जाए एवं इन भवनों के अंदर बोरिंग की जाए। जो जल जीवन मिशन के कार्य ग्राम पंचायतों में शेष रह गए है उन्हे तत्काल पूर्ण करें।
कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि किसी भी विकासखंड में बोरवेल यदि खुला पाया गया या लापवाही पूर्वक बंद किया गया है जिस कारण कोई बच्चा उसमें गिर जाता है इसकी जिम्मेदारी निर्धारित कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। हर ग्राम पंचायत में हर गांव में यह सुनिश्चित करलें कि बोरवेल का कोई भी गड्ढा खुला नहीं है। इसे सिमेंट से पेक करें।
जिले में 235 स्वीकृत योजनाएं है जिसमें से 156 पूर्ण हो चुकी है। शेष प्रगति पर है।
इस बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जितेन्द्र मावी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञानेश्वर ओझा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राधुसिंह बघेल, उप संचालक कृषि नगीन रावत, एसडीओ पीएचई राहुल सुर्यवंशी, एसडीओ पीएचई जे.एस.रावत, उपयंत्री जोशी आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment