भारी बारिश भी निकला बहेड़ी में जुलूसे मोहम्मदी ।नबी के दीवानों पर नही दिखाई दिया बारिश का असर-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 09 at 8.03.53 PM

 

ईद मिलादुन्नबी से पहले लगातार रिमझिम बारिश के बीच बहेड़ी में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। नबी के दीवाने सजधज कर अपनी अंजुमनों के साथ जुलूस में शामिल हुए। जुलूस पर रास्ते में कई जगह लोगों ने फूल बरसाए वही लगातार हो रही बारिश भी नबी के दीवानों को जुलूस में शामिल होने से नही रोक सकी ।लोग छतरी व पन्नी ओढे हुए जुलूस में शामिल हुए।

पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही बहेड़ी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नबी के दीवानों पर बारिश का कोई असर नही दिखाई दिया लोग बड़ी संख्या में जुलूसे मोहम्मदी में शामिल हुए ।
लोगो का कहना था कि दो साल के बाद जुलूस में शामिल होने का मौका मिला है भला कैसे इसे छोड़ दें ।दरअसल पिछले दो सालों में कोरोना गाइड लाइन के चलते जश्ने ईद मिलादुन्नबी में जुलूस नही निकल सका था ।जिसको लेकर इस साल लोग जुलूसे मोहम्मदी में शामिल होने के लिए बेताब दिखाई दिए ।
लगातार बारिश होने के कारण जुलूस निर्धारित समय से काफी देर रवाना हुआ ।जुलूसे मोहम्मदी में गुम्बदे खज़रा के रोजे साथ लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए ।उसके पीछे बहेड़ी के अंजुमन मुहब्बने रसूल ,अंजुमन बुस्ताने मदार, शाहजी अकादमी के जुलूस के लोग भी शामिल रहे ।WhatsApp Image 2022 10 09 at 8.03.50 PM
बीती रात में तीनों कमेटी के ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलसे का आगाज़ किया गया जिसमें बेहरूनी व मकामी उलेमा व शायर शामिल हुए जिसमे उलमाओं ने नबी की सीरत पर रोशनी डाली वही शायरों ने बेहतरीन कलाम से लोगो को सुब्हान अल्लाह ,माशा अल्लाह कहने को मजबूर कर दिया ।

वही जुलूसे मोहम्मदी में आगामी नगर पालिका के चुनाव का भी असर भी देखने को मिला ।भारी बारिश के बीच चैयरमेन पद के दावेदार अपने समर्थकों के साथ जुलूस में शामिल रहे कुछ चेयरमैन पद के दावेदारों ने जुलूस में शामिल होने वालों के लिए खाने पीने का इंतज़ाम भी किया।

Share This Article
Leave a Comment