-: सुनीता दुबे जनपद अध्यक्ष तो दुर्गा पटेल चुनी गई उपाध्यक्ष
जिला कटनी – निर्वाचन आयोग के अनुसार ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत मुख्यालय में बुधवार को जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ। जहां जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों निर्विरोध चुने गए। जनपद सदस्यों की सहमति से क्षेत्र क्रमांक 1 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य सुनीता संतोष दुबे को निर्विरोध जनपद अध्यक्ष और क्षेत्र क्रमांक 7 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य दुर्गा पारस पटेल को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।पीठासीन अधिकारी एसडीएम नदीमा शीरी और सहायक पीठासीन अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ विनोद पांडे के द्वारा अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न कराई गई।निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होते ही नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ जनपद सदस्यों को उपस्थित जनप्रतिनिधियों- समर्थकों और क्षेत्रीय लोंगों ने पुष्प माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया है। निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के रूप में ढीमरखेड़ा, उमरियापान,सिलौंडी का पुलिस बल तैनात रहा।