सिंगरौली-मौत का सिलसिला जारी एक के बाद एक हो रहा भगवान को प्यारा प्रशासन बनी मूकदर्शक-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 21 at 10.18.55 AM

सिंगरौली (बैढन ) जिले में नहीं रूक रहा मौत का सिलसिला लगातार हो रहे हादसे पर हादसा ऐसा ही मामला आज दिनांक 20 /12 /2019 को माडा थाना अंतर्गत गड़ाखाड से आ रही है जहां पर बाजार मैं ग्राम पंचायत के द्वारा जो बोर्ड का निर्माण कराया गया था उसके गिर जाने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई बताया जाता है कि युवक मनीष कुमार शर्मा उम्र 10 वर्ष पिता मानिक चंद शर्मा जो मूल निवासी सुहिरा के बताए जा रहे हैं.

WhatsApp Image 2019 12 21 at 10.18.57 AM युवक की मौत को लेकर क्षेत्र में काफी सनसनी लोगों ने सड़कों पर जाम लगाने के लिए मजबूर हो उत्तरे सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि ग्राम पंचायत के जो कार्य कराए गए थे उसमें काफी कम मात्रा में कम लागत में बोर्ड का निर्माण कराया गया था जिसके कारण बोर्ड मजबूत ना होने के कारण आज गिर गया युवक के घटने की खबर सुनते ही थाना प्रभारी एवं उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है अब देखने की बारी है कि युवक के परिजन को किस प्रकार न्याय मिलता है

Share This Article
Leave a Comment