विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर की ट्रैप कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-संतोष पाटीदार

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 10 at 10.21.27 AM

आवेदक : श्री होशियार सिंह चौहान, पिता पिता श्री बिंदिया चौहान, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया ,तहसील भगवानपुरा, जिला खरगोन

आरोपी: अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री अशोक पाटीदार जनपद पंचायत भगवानपुरा जिला खरगोन

विवरण: शासन की मनरेगा योजना के तहत, लघु तालाब निर्माण हेतु आवेदक को ₹2,00,000 स्वीकृत हुए थे। उक्त निर्माण हेतु स्पॉट वेरिफिकेशन करने के लिए आरोपी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री अशोक पाटीदार जनपद पंचायत भगवानपुरा द्वारा ₹5000 रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें से ₹2000 आरोपी द्वारा लिए जा चुके थे। टीम द्वारा आज दिनांक 8-1-2020 को आरोपी को रिश्वत की शेष राशि ₹3000 लेते हुए, जनपद पंचायत भगवानपुरा में रंगे हाथ पकड़ा गया। रिश्वत राशि आरोपी द्वारा आवेदक से लेकर अपने मीटिंग डायरी में रख ली थी। कार्यवाही कार्रवाई जारी है

Share This Article
Leave a Comment