आवेदक : श्री होशियार सिंह चौहान, पिता पिता श्री बिंदिया चौहान, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया ,तहसील भगवानपुरा, जिला खरगोन
आरोपी: अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री अशोक पाटीदार जनपद पंचायत भगवानपुरा जिला खरगोन
विवरण: शासन की मनरेगा योजना के तहत, लघु तालाब निर्माण हेतु आवेदक को ₹2,00,000 स्वीकृत हुए थे। उक्त निर्माण हेतु स्पॉट वेरिफिकेशन करने के लिए आरोपी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री अशोक पाटीदार जनपद पंचायत भगवानपुरा द्वारा ₹5000 रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें से ₹2000 आरोपी द्वारा लिए जा चुके थे। टीम द्वारा आज दिनांक 8-1-2020 को आरोपी को रिश्वत की शेष राशि ₹3000 लेते हुए, जनपद पंचायत भगवानपुरा में रंगे हाथ पकड़ा गया। रिश्वत राशि आरोपी द्वारा आवेदक से लेकर अपने मीटिंग डायरी में रख ली थी। कार्यवाही कार्रवाई जारी है