युवक ने अपने सीने में घोंपा चाकू-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 194

होलिका दहन के मौके पर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गाने के रंग में इतना मस्त हो गया कि उसने डांस करते-करते खुद ही अपने सीने में चाकू घोंप लिया।

मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पूछें । लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डांस करते-करते युवक ने लगाया मौत को गले,
दरअसल, यह हैरान कर देने वाला मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद कॉलोनी का है। जहां होली का कार्यक्रम चल रहा था, लोग मस्ती करते हुए एक-दूसरो को रंग लगा रहे थे। इसी दौरान गोपाल (38) नाम का युवक डीजे पर डांस कर रहा था। फिर देखते ही देखते उसने नाचते हुए हाथ में एक चाकू लिया और खुद के सीने में घोंपने लगा। चाकू गोपाल के सीने में घुस गया खून बहने लगा। ऐसे में घायल अवस्था में परिवार वाले युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी

देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे,
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं मौके पर मौजूद जिसने भी यह भयानक सीन देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। कैसे युवक एक के बाद एक कई बार चाकू अपने सीने पर मारता रहा। चाकू के यह वार सीधे दिल को चीर गया। उसके सीने से खून बह रहा था और वह चीखे जा रहा था।
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक गोपाल गोविंद कॉलोनी में अपनी पत्नी और बेटा व माता-पिता साथ रहता था। उसने एक अन्य महिला को भी अपने साथ रखा है। होली के जश्न में उसने जमकर शराब बी रखी थी। होली के जश्न के दौरान नाचते वक्त युवक ने चाकू निकाला और खुद के सीने पर ही कई वार कर दिए और मौत हो गई। फिलहाल हमने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a Comment