झुंझुनू।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थो के विरूध कार्रवाई अभियान के चलते चिड़ावा डीवाईएसपी रधुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए चिड़ावा पुलिस ने अशोक उर्फ बिला पुत्र रतिराम निवासी मुनका की ढाणी चिड़ावा को 07 किलो 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर गिरफ्तार किया।
ये रहे टीम में शामिल :- पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीनारायण,उपनिरीक्षक महेश कुमार,कांस्टेबल अनिल, महेन्द्र, महावीर,रामसिंह,विकास,
झुंझुनू-7 किलो से अधिक गांजे के साथ एक गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Leave a Comment Leave a Comment