झुंझुनू-हथियारों के बल पर ज्वेलर्स के घर में डैकेती-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 30 at 6.57.02 PM

फिर याद आया… योगेश चारणवासी

हथियारों के बल पर ज्वेलर्स के घर में डैकेती

सोना,चांदी व 15 लाख नगदी ले उड़े डैकेत

झुंझुनू।झुंझुनू जिले में साल खत्म होते-होते पुलिस को डकैतों द्वारा एक और चुनौती मिल गई है। जिले के चिड़ावा के पास सुलताना गांव में बीती रात को पौने एक से दो बजे की बीच डकैती की घटना ने एक बार फिर सभी को हिला दिया। इस घटना से ठीक साढ़े तीन माह पहले भी झुंझुनू शहर में ज्वैलरी व्यवसायी के साथ दिन दहाड़े सशस्त्र लूट हुई थी। जिसमें भी अभी मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है।वहीं अब इस घटना ने सभी को हिला देने के साथ ही लोगों को फिर याद आया योगेश चारणवासी।

WhatsApp Image 2019 12 30 at 6.57.02 PM 1

जिले के सुलताना गांव के पवन सोनी के घर पर हुई इस घटना को अंजाम देने के लिए करीब आधा दर्जन आरोपी घर में घुसे और  सभी हथियारों से लैस थे। जिन्होंने पहले तो परिवार को बंधक बनाया और फिर एक घंटे में पूरे घर को खंगाल कर 700 ग्राम सोने के जेवरात, दो किलो चांदी के जेवरात और 15 लाख रुपए ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। घटना के बाद सुबह पवन सोनी के घर पर ग्रामीणों का मेला लग गया। वहीं व्यापार मंडल में भी घटना को लेकर आक्रोश है। व्यापार मंडल ने मामले में पुलिस की नाकामियों पर सवाल उठाए है। वहीं बताया है कि पहले भी सुलताना में पांच-छह चोरियां हो चुकी है। लेकिन पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर पाई। अब इस घटना से ना केवल व्यापारी, बल्कि हर एक ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। इसलिए उन्होंने बेमियादी बाजार बंद की घोषणा और जब तक इस मामले का खुलासा नहीं होता। तब तक चौकी के सामने धरना देने की बात कही है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित पवन सोनी की बेटी कृष्णा ने बताया कि रात को करीब पौने एक बजे वह अपनी 10 माह की बेटी को दूध पिलाकर सोने की तैयारी में ही थी। अचानक कुछ युवक आए और उसके सामने पिस्तौल तान दी। इसके बाद एक-एक कर पूरे परिवार को उठाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और लूट की वारदात की। इनमें आरोपी युवक अलग-अलग तरह की बोली बोल रहे थे। जिनमें हरियाणवी, यूपी और बिहारी के अलावा स्थानीय भाषा के लोग शामिल थे। घर में घुसने वाले आरोपियों की संख्या छह बताई जा रही हैं। जिनमें से पांच के पास पिस्तौल तो एक के पास पेचकस व लोहे की रॉड़ थी। वहीं बातचीत के मुताबिक उनके कुछ साथी बाहर भी थे। साल खत्म होते होते पुलिस के सामने डकैतों ने एक और बड़ी चुनौती दे दी है। वहीं इससे पहले 15 सितंबर को झुंझुनू शहर में हुई दिन दहाड़े लूट के मामले में भी पुलिस को खुली चुनौती देने वाला आरोपी योगेश चारणवासी अभी फरार है।वहीं ये वारदात अब पुलिस की साख पर बट्टा लगाएगी।घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव व चिड़ावा डीवाईएसपी रधुवीर प्रसाद,सीआई लक्ष्मी नारायण सैनी,एफएसएल टीम के साथ डॉग स्क्वायड द्वारा गहनता से जांच की गई।जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लूट नहीं डैकेती की बड़ी घटना है जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment