मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
logo

प्रधानमंत्री से किया स्टार्टअप नीति के शुभारंभ का अनुरोध

मप्र में अब नवंबर के बजाय 7 और 8 जनवरी को होगी इन्वेस्टर्स समिट
इंदौर में होगा प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन
भोपाल, मध्य प्रदेश के इंदौर में 06 से 08 नवंबर तक होने वाली तीन दिनी इन्वेस्टर्स समिट के समय में अब बदलाव कर दिया गया है। अब यह समिट 07 और 08 जनवरी को इंदौर में होगी। सबसे बड़ी बात यह कि प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन भी इंदौर में 09 जनवरी को होगा। यह बड़ा बदलाव शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।

प्रधानमंत्री के साथ लगभग 45 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन इंदौर में कराने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। उसके बाद इन्वेस्टर्स समिट की तारीख में भी बदलाव किया गया, जिससे कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए भारत आने वाले इन्वेस्टर्स भी इस आयोजन का हिस्सा बन सकें। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम चौहान ने पत्रकारों को प्रधानमंत्री से हुई चर्चा का ब्यौरा भी दिया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम चौहान ने प्रधानमंत्री को प्रदेश मैं आने का न्योता दिया
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेंट कर मप्र में विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
के विकास और जन-कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी और मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री ने उज्जैन के महाकाल महाराज क्षेत्र विस्तार योजना के लोकार्पण का निमंत्रण भी दिया, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।

Share This Article
Leave a Comment