Banda News- जिला निर्वाचन अधिकारी/DM ने जनपद के मतदान केन्द्र कमशः प्राथमिक विद्यालय चुन्ना का डेरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय महोखर भाग-2 तथा प्राथमिक विद्यालय महोखर भाग-1 का निरीक्षण करते हुए मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
DM दुर्गा शक्ति ने मतदान केन्द्रो से सम्बंधित कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए, कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं!
DM दुर्गा शक्ति ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को मतदान केन्द्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, समुचित लाइट की व्यवस्था, साइनेज तथा फर्नीचर शौचालय एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस दिनांक 20 मई, 2024 को छाया आदि की व्यवस्था भी स्खी जाए।
DM दुर्गा शक्ति ने निरीक्षण के दौरान महोखर की 87 वर्षीय बुर्जुग मतदाता श्रीमती कैलशिया पत्नी कामता प्रसाद से भेंट कर आगामी 20 मई को मतदान दिवस पर वोट डालने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित बीएलओ से मतदान केन्द्र में मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए मतदान प्रतिशत को बढाये जाने हेतु सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान DM दुर्गा शक्ति ने सभी मतदान केन्द्रों में गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था अवश्य रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जोनल / सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि०/रा० राजेश कुमार उप जिलाधिकारी पैलानी, तहसीलदार सदर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी एवं सम्बन्धित बीएलओ उपस्थित रहे।
बांदा से राधेश्याम गुप्ता की रिपोर्ट
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Ground Breaking Ceremony 2024 का सफल आयोजन