झुंझुनू-सूरजगढ़ सीएचसी में शुरू हुई एनबीएसयू इकाई-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 17 at 6.03.29 PM

नवजात शिशुओं को पीलिया जैसे गम्भीर रोगों में नही करने पड़ेंगे रैफर

झुंझुनू।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ में नवजात शिशुओं को पीलिया जैसे गम्भीर रोगों में अब हायर सेंटर पर रैफर नही करना पड़ेगा। इसके लिए नवजात शिशु चिकित्सा इकाई एनबीएसयू भामाशाह जगदीश प्रसाद के आर्थिक सहयोग से शुरू की गई है जिसका शुभारंभ सूरजगढ़ के पूर्व विधायक श्रवण कुमार और सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने फीता काटकर किया। श्रवण कुमार ने भामाशाह द्वारा दी गई मशीनों का सदुपयोग कर इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा दिलवाने का आह्वान किया।उन्होंने भामाशाह जगदीश प्रसाद का साफा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने भामाशाह का चिकित्सा विभाग की ओर से आभार जताया। डॉ गुर्जर ने चिकित्सा स्टाफ से अपील की वो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब और जरूरतमन्द लोगों तक पहुंचाने में हर सम्भव मददगार बने। इस अवसर पर प्रधान शेर सिंह चेयरमैन सुरेश सिंह, बीसीएमओ डॉ शैलेश,सीएचसी इंचार्ज डॉ हरेंद्र धनकड़,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज वर्मा,डॉ ओमप्रकाश गजराज,बीपीएम सुमेर सिंह मीणा सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment