नोवल कोरोना वायरस (कोविड 19)को रोकने हेतु लागु जिले में धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही| सिंगरौली- पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त भ्रमण के दौरान कलेक्टर जिला दंडाधिकारी द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संबंध में जारी आदेश के तहत पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी जिसके दौरान पेट्रोलिंग क्षेत्र में कुछ अनावश्यक प्रतिष्ठान जिनको प्रतिबंध के दौरान संचालन का आदेश ना होने के बावजूद भी उनके मालिकों के द्वारा प्रतिष्ठान संचालन जनता के हित की अनदेखी करते हुए व्यक्तिगत लाभ के कारण अपने प्रतिष्ठान को संचालित कर रहे राकेश पांडे पिता इंद्रमणि पांडे निवासी बिलौंजी थाना वैढ़न, संतोष शाह पिता रामनंदन शाह बिलौजी थाना वैढ़न, पिन्टू शाह पिता रामरक्षा शाह निवासी बिलौजी थाना वैढ़न, राजेंद्र कुमार शाह पिता शिव प्रसाद शाह माजन खुर्द थाना नवानगर द्वारा उल्लंघन करना पाया गया जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध थाना वैढ़न में अपराध क्रमांक 209 एवं 270 /2020 धारा 188 भारतीय दंड विधान का प्रकरण पंजीबद्ध किया साथ ही शहरवासियों को कलेक्टर जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित किया गया| उक्त अभियान में निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक मुकेश झारिया, प्रधान आरक्षक डीएनए सिंह, अवधेश पटेल, पिंटू राय, आर महेश पटेल, पंकज सिंह, भरत पाचाया, धर्मेंद्र कोल, श्यामसुंदर वैश्य, जितेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, मनीष शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही|
धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय
