सुपौल पुलिस ने इंटरनेशनल आपराधिक गिरोह के सरगना आर.के.को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस की गरिमा बढ़ा दिया है सुपौल पुलिस ने इंटरपोल नई दिल्ली की सूचना पर अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक सरगना आर.के. को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन्टरपोल नई दिल्ली से प्राप्त पत्र एवं अपराध अनुसंधान पटना के द्वारा सोमनाथ यादव पिता-हरिनारायण यादव पता-बैरियापट्टी-5,झिझौल,
जिला-सिरहा (नेपाल) को 9 अप्रैल 2021को बैरियापट्टी बाजार से नामजद अभियुक्त रामकुमार यादव एवं उमेश यादव द्वारा फिरौती के लिए अपहरण कर लिये जाने एवं छोड़ने के एवज में 1 करोड़ 50 लाख (डेढ़ करोड़) नेपाली रूपये की मांग करने तथा अपहृत सोमनाथ यादव को सुपौल जिला के निर्मली थाना क्षेत्र में रखे जाने की बातों का उल्लेख करते हुये आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ।
सूचना मिलते ही मामला फिरौती के लिए अपहरण के साथ साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के होने के कारण
घटना की गंभीरता को देखते हुये अविलंब पुलिस निरीक्षक वासुदेव राय,अंचल पुलिस निरीक्षक,
सुपौल अतिरिक्त प्रभार निर्मली अंचल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अपहृत सोमनाथ यादव की बरामदगी एवं संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु
आवश्यक निर्देश दिया गया।गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर लगातार कार्रवाई जारी रखा गया परन्तु करीब एक सप्ताह से अधिक दिन बीत जाने के बाद
भी कोई सकरात्मक सफलता नही मिलने के कारण पुनःरामानंद कुमार कौशल,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,वीरपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं अपहृत सोमनाथ यादव की सकुशल बरामदगी के लिए त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।निर्देशानुसार विशेष टीम के सदस्यों के द्वारा आसूचना संकलन के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी की 9 अप्रैल 2021 को नेपाल के बैरियापट्टी से सोमनाथ यादव अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ता अपहृत को अपहरण कर भारतीय क्षेत्र के सीमावर्ती जिला सुपौल,मधुबनी में अलग-अलग स्थान पर रखकर इनके परिजन से फिरौती की रकम करीब 1 करोड़ 50 लाख नेपाली रूपये की मांग करने की सूचना प्राप्त हुई। इसी क्रम में टीम को यह आसूचना प्राप्त हुई कि अपहरणकर्ता द्वारा अपहृत को सुपौल जिला के निर्मली थाना क्षेत्र के महुआ गाँव में उमेश यादव के यहाँ गाँव से बाहर भुसखार में रखे हुये है।इसी क्रम में अपहृत के पिता हरिनारायण यादव के बयान पर कांड के मुख्य सूत्रधार रामकुमार यादव सहित पाँच अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध निर्मली थाना में 31 मई 2021 कांड संख्या-86 दर्ज किया गया तथा टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये कांड में संलिप्त अपराधकर्मी मधुबनी जिले के फुलकाही थाना फुलपरास निवासी सतीश कुमार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।पूछताछ के क्रम में उक्त अपराधकर्मी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किये तथा अपने सहयोगी रामकुमार यादव उर्फ राजकुमार यादव उर्फ आर.के.यादव उर्फ नेपाली उर्फ माओवादी के साथ अपहृत नेपाली नागरिक सोमनाथ यादव की गोली मारकर हत्या कर शव को कोशी नदी में फेंक देने की बात बतायी गयी।अपहृत की हत्या की प्रमाणिक साक्ष्य संकलन हेतु टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सतीश यादव के निशानदेही पर कोशी नदी में गोताखोर के सहयोग से शव की खोजबीन करायी गयी। परन्तु कोशी नदी में पानी अधिक आ जाने के कारण शव नही मिल पाया। इनके निशानदेही पर टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुये छापामारी कर कांड के मुख्य अभियुक्त आर.के. यादव के ससुराल से अपहृत का मोबाईल बरामद किया गया।
पुनः गठित सुपौल पुलिस टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक सरगना रामकुमार यादव उर्फ राजकुमार यादव उर्फ आर.के.यादव उर्फ नेपाली उर्फ माओवादी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में मुख्य अभियुक्त रामकुमार यादव उर्फ राजकुमार यादव उर्फ आर.के. यादव उर्फ नेपाली उर्फ माओवादी को हरियाणा के गुड़गांव से सत्यापन एवं पहचान हेतु टीम के निगरानी में लाया गया तथा स्थानीय नेपाली पुलिस एवं अपहृत सोमनाथ यादव के परिजन से इनकी पहचान करायी गयी। पहचान एवं सत्यापन उपरांत मुख्य अभियुक्त अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक सरगना रामकुमार यादव उर्फ राजकुमार यादव उर्फ आर.के.यादव उर्फ नेपाली उर्फ माओवादी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन एवं संलिप्त अपराधकर्मी मधुबनी जिले के जटही टेंगरार निवासी रामानंद यादव को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये हैं। इनके विरूद्ध घटना में शामिल होने का पर्याप्त वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध है।गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक सरगना आर.के.यादव के विरूद्ध भारत देश के सुपौल एवं मधुबनी जिला तथा नेपाल देश में अपहरण,
हत्या,लूट, डकैती,बम ब्लास्ट आदि से संबधित करीब एक दर्जन से अधिक कांड में वांछित है। यह नेपाली भूमिगत संगठन का सैन्य कमाण्डर हैं। इनके विरूद्ध इंटरपोल के द्वारा रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है। इस प्रकार इस कांड के सफल उद्भेदन एवं कांड के मुख्य अभियुक्त सहित तीन अपराध
कर्मी के गिरफ्तारी से भारत नेपाल पुलिस सहयोग को और अधिक मजबूती मिलेगी। गिरफ्तार अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त को सजा दिलाने हेतु कांड का त्वरित विचारण कराया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यह भी बताया कि इस मामले की सफलता में गठित छापामारी दल में शामिल सदस्य औऱ अपहृत सोमनाथ यादव अपहरण काण्ड का पर्दाफाश एवं घटना में संलिप्त गिरोह के सरगना सहित सदस्यों की गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है और इस कार्य में टीम के द्वारा अदम्य साहस एवं कठिन मेहनत का प्रदर्शन किया गया है। इसके लिए घटना के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी में शामिल सभी सदस्यों को अलग से पुरस्कृत की जायेगी।
एसपी मनोज कुमार ने इस अभियान के सफलता में उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए भारतीय पुलिस सेवा के पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री विनय कुमार,विशेष कार्यबल,बिहार,
पटना के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किए।
कौन है आर. के. :–
आर.के. अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक गिरोह का सरगना है । यह नेपाली नागरिक है।इसकी गिरफ्तारी सोमनाथ यादव,एक नेपाली नागरिक के अपहरण एवं हत्या मामले में सुपौल पुलिस के द्वारा की गई है।आर.के. के विरुद्घ नेपाल में हत्या,अपहरण,बम ब्लास्ट के दर्जन भर कांड दर्ज है।एक कांड में आजीवन कारावास की सजा भी है। लंबे समय से नेपाल पुलिस को इसकी खोज थी। इस गिरोह के सरगना सहित तीन अपराधियों की गिरफ्तारी से नेपाल और भारत खासकर दोनो देशों के पुलिस के बीच बेहतर समन्वय और आपसी विश्वास में बढ़ोतरी होगी।