दिनांक 26 दिसंबर 22 को दक्षिण पन्ना वन मंडल के वन परिक्षेत्र मोहंद्रा के आम्हा परिसर के कक्ष क्रमांक 1203 में नर तेंदुआ का दाहिना पैर फंदे में फंसा हुआ पाए जाने के उपरांत मुकुंदपुर जू के डॉक्टर श्री राजेश तोमर एवं उनके स्टाफ के सहयोग से तेंदुए के पैर का फंदा काटकर प्राथमिक उपचार उपरांत सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
डॉग सेट की निशानदेही पर अभियुक्त की पहचान कर ली गई है. एवं वन विभाग की टीम के द्वारा 2 शिकारियो को गिरफ्तार कर लिया गया हैँ।